अयोध्या: दोपत्सव में निकलने वाली झाकियों का काम पूरा, पर्यटन विभाग की झांकी होगा आकर्षण का केंद्र
ABP News
अयोध्या दोपात्सव में पर्यटन विभाग की एक झांकी आकर्षण का केंद्र होगी जिसमें राम भक्त हनुमान के हृदय में भगवान राम माता सीता प्रदर्शित होती रहेंगी.
अयोध्या दोपात्सव में पर्यटन विभाग की एक झांकी आकर्षण का केंद्र होगी जिसमें राम भक्त हनुमान के हृदय में भगवान राम माता सीता प्रदर्शित होती रहेंगी यह झांकी आकर्षण का केंद्र होगी सूचना विभाग की तरफ से सामाजिक संदेश के साथ 11 झांकियां हर वर्ष निकलती है. पर्यटन विभाग झांकी रथ यात्रा को लीड करेगी और सबसे आगे दीपोत्सव को रिप्रेजेंट करते हुए चलेगी दीपोत्सव में साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी है.
अब एक झांकी और बन रही है झांकी पर्यटन विभाग दीपोत्सव को रिप्रेजेंट करते हुए सबसे आगे लेकर चलेगा बाकी शेष 11 पारंपरिक झांकियां सूचना विभाग की तरफ से होगी जिसमें प्रमुख रुप से 12 वाहनों पर सवार होकर शहर भ्रमण को निकलेगी 11 झांकियां हर झांकी में रहेगा संदेश पुत्रयेष्ठि यज्ञ गुरुकुल शिक्षा राम सीता विवाह अहिल्या उद्धार पंचवटी रामेश्वरम सेतु पुष्पक विमान केवट प्रसंग राम दरबार सबरी राम मिलाप लंका दहन की झांकियां दीपोत्सव में निकलेगी नगर भ्रमण को हर झांकी पर समाज के लिए रहेगा संदेश.