अयोध्या जमीन विवाद पर संजय सिंह बोले- 7 दिन हो गए, न जांच शुरू हुई, न ही मुझपर मानहानि का केस हुआ
ABP News
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये प्रभु श्रीराम की कृपा है कि ये चंदा चोर बेनकाब हो रहे हैं. अगर मंदिर नहीं बन पा रहा है तो सिर्फ बीजेपी के नेताओं के चंदा चोरी की वजह से.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अब अयोध्या में एक और जमीन की खरीद में चंदा चोरी का आरोप लगाया है. आरोप है कि 20 लाख की जमीन को राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को 2.5 करोड़ में बेचा गया. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि 'इस खुलासे को सात दिन हो गए, लेकिन न ही अबतक बेइमानों के खिलाफ जांच शुरू हुई है और न ही मुझपर मानहानि का मुकदमा हुआ है. ' संजय सिंह ने सवाल उठाया कि सात दिनों से इन लोगों के बैंक अकाउंट सीज क्यों नहीं हुए, अभी तक मामले की जांच शुरू क्यों नहीं हुई? राम लला के मुख्य पुजारी कह रहे हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी कह रहे हैं कि जांच होनी चाहिए, सारे लोग जांच की मांग कर रही है लेकिन बीजेपी राजनीति का आरोप लगा रही है. इस मामले की फास्ट ट्रैक में सुनवाई होनी चाहिए और छह महीने के अंदर दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए.More Related News