
अयोध्या के विकास का रोडमैप तैयार कर रही योगी सरकार, 26 जून को पीएम मोदी करेंगे विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा
ABP News
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यानाथ की सरकार अयोध्या को दुनिया में धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाया जाने पर काम कर रहें हैं. खबर मिली है कि इसके लिए लगातार अयोध्या के विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है.
अयोध्याः जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जल्द ही उत्तर प्रदेश में नया कानून लाया जा सकता है. दरअसल, राज्य विधिक आयोग ने इसे लेकर एक कानूनी मसौदा तैयार किया है. जिसे जल्द ही शासन को सौंपा जाएगा. इसके मुताबिक 2 बच्चों से ज्यादा परिवार में सरकारी सुविधाओं में कटौती की जाएगी. जो सब्सिडी मिलती है उसमें ऐसे लोगों को लाभ नहीं दिया जाएगा जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे. इस मसौदे को लेकर यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मन्त्री मोहसिन रजा का कहना है कि उनकी सरकार सबके विकास के लिए काम करती है जबकि विपक्ष का तुष्टीकरण का एजेंडा रहा है और यह कानून आने के बाद संसाधनों का सही इस्तेमाल होगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा.More Related News