
अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा सौंपा, टैक्स छूट का सर्टिफिकेट न मिलने से नहीं मिल पा रहा दान
NDTV India
अयोध्या फैसले के तहत धन्नीपुर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 5 एकड़ भूमि पर एक मस्जिद और अन्य सुविधाएं विकसित की जानी हैं. ट्रस्टी कैप्टन अफजाल अहमद खान ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की
अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (Indo Islamic Cultural Foundation) ने अयोध्या के धन्नीपुर में अपनी प्रस्तावित परियोजना के नक्शे (Ayodhya Mosque Design)की ड्राइंग सोमवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंप दी. हालांकि डो इस्लामिक कल्चरल फ़ाउंडेशन ने आयकर छूट का 80जी सर्टिफिकेट न मिलने पर चिंता जताई है. इस कारण ट्रस्ट को दान नहीं मिल पा रहा है. अयोध्या रामजन्म भूमि (Ram janm bhoomi) पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह जमीन यूपी सरकार की ओर से मस्जिद निर्माण के लिए सौंपी गई थी. मस्जिद के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया था.More Related News