
अयोध्या का एयरपोर्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम पर होगा, बजट में मिले 101 करोड़ रुपये
NDTV India
अयोध्या के एयरपोर्ट (Ayodhya airport) का नाम भगवान राम के नाम पर होगा. यूपी सरकार के सोमवार को पेश बजट में इसका ऐलान किया गया.
यूपी बजट 2021-22 में अयोध्या एय़रपोर्ट (Ayodhya airport) का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम (Maryada Purushottam Shriram) हवाई अड्डा करने का फैसला लिया गया है. बजट में 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.More Related News