![अयोध्याः हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य ने किया पटना के महावीर मंदिर पर दावा, कोर्ट पहुंच सकता है विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/0ca3dcf16fc60e82614d2e23fda52fc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अयोध्याः हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य ने किया पटना के महावीर मंदिर पर दावा, कोर्ट पहुंच सकता है विवाद
ABP News
अयोध्या हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य ने पटना स्थित महावीर मंदिर पर अपना दावा ठोका हैं. हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य का कहना है कि पटना के महावीर मंदिर का संचालन पंच रामानंदी अखाड़ा हनुमानगढ़ी से ही होता था.
अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में यूं तो मंदिरों पर वर्चस्व स्थापित करने का खेल नया नहीं है. मंदिरों पर वर्चस्व को लेकर आये दिन विवाद से लेकर हत्याएं तक होती रहती हैं, लेकिन ताजा विवाद बिहार के पटना स्थित महावीर मंदिर का है. वहीं विवाद के केंद्र में पटना के पूर्व एसएसपी और अयोध्या के इतिहास पर किताब लिखने वाले किशोर कुणाल हैं. अयोध्या हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य और गद्दीनशीन अयोध्या हनुमान गढ़ी का आरोप है कि पटना के महावीर मंदिर का संचालन पंच रामानंदी अखाड़ा हनुमानगढ़ी से ही होता था, जबकि पटना के एसपी रहते किशोर कुणाल ने साजिश करके पटना के महावीर मंदिर को अपने अधिकार में ले लिया था.More Related News