![अयोध्याः राम जन्मभूमि मंदिर का गर्भगृह चिन्हित, इसी स्थान पर विराजमान होंगे रामलला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/59da03afa2f4ca152f15618f552375ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अयोध्याः राम जन्मभूमि मंदिर का गर्भगृह चिन्हित, इसी स्थान पर विराजमान होंगे रामलला
ABP News
इस विशेष पूजा में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को आमंत्रित नहीं किया गया जिसको लेकर गहरा दुख जताया है. लेकिन उनके दो सहायक पुजारियों और रामलला के भंडारी को इस पूजा में शामिल किया गया था.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह स्थित उस स्थान को आज चिन्हित कर लिया गया और वंहा एक पूजित स्तम्भ गाड़ दिया गया है. यह वही स्थान होगा जहां पर भगवान श्री राम विराजमान होंगे. सोमवार की सुबह इस विशेष स्थान पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ यह पूजा गर्भगृह के उस स्थान पर हुई जिसको अभी तक खाली छोड़ा गया था और उसकी भराई नहीं हुई थी. वैदिक ब्राह्मणों द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में कराई गई पूजा में कई वैदिक ब्राह्मण शामिल हुए जिन्होंने पूरे विधि विधान से यह विशेष पूजा कराई. वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा कराई गई इस विशेष पूजा के दौरान वह सभी पूजित सामान गर्भगृह के इसी स्थान पर भूमि के अंदर डाला गया. इसमें सोने चांदी समेत वह बहुमूल्य वस्तुएं भी शामिल थी जिसे लोगों ने राम जन्मभूमि मंदिर की नींव में डालने के लिए सौपा था.More Related News