अमेज़ॉन इंडिया की महिंद्रा इलेक्ट्रिक से साझेदारी, डिलेवरी में इस्तेमाल होंगे ट्रेओ ज़ोर
NDTV India
अमेज़ॉन इंडिया ग्राहकों के घर तक सामान पहुंचाने के लिए महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर ईवी को अपनी डिलेवरी फ्लीट में शामिल करेगी. जानें इस कदम पर क्या बोले गडकरी?
अमेज़ॉन इंडिया ने सामान पहुंचाने वाले अपने सिस्टम में ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक से साझेदारी की है. यहां तक कि कंपनी ने कहा कि 2025 तक भारत में डिलेवरी के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों में 10,000 ईवी शामिल किए जाएंगे. यह अमेज़ॉन द्वारा वैश्वित स्तर पर 2030 तक पेश किए जाने वाले 1,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों में शामिल होंगे. अमेज़ॉन इंडिया ग्राहकों के घर तक सामान पहुंचाने के लिए महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर ईवी को अपनी डिलेवरी फ्लीट में शामिल करेगी. अमेज़ॉन ने भारत के सात शहरों में अपने डिलेवरी पार्टनर्स को महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर पहुंचा दिए हैं जिनमें बेंगलुरु, नई दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और लखनउ शामिल हैं.More Related News