
अमेरिकी सैनिकों ने करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस छोड़ा
NDTV India
अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को AFP को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी अमेरिकी और नाटो सैनिकों ने बगराम एयरबेस छोड़ दिया है और संकेत दिया कि अफगानिस्तान से सभी विदेशी बलों की वापसी करीब है.
अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान युद्ध में सेना के केंद्र रहे बगराम एयरबेस को करीब 20 साल के बाद छोड़ा. अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को AFP को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी अमेरिकी और नाटो सैनिकों ने बगराम एयरबेस छोड़ दिया है और संकेत दिया कि अफगानिस्तान से सभी विदेशी बलों की वापसी करीब है.More Related News