
अमेरिकी सांसदों की एनएसओ ग्रुप और अन्य स्पायवेयर कंपनियों पर प्रतिबंध की मांग
The Wire
अमेरिकी सांसदों ने वित्त विभाग और विदेश विभाग को पत्र भेजकर एनएसओ के शीर्ष अधिकारियों, संयुक्त अरब अमीरात की साइबरसिक्योरिटी कंपनी डार्कमैटर, यूरोपीयन ऑनलाइन बल्क सर्विलांस कंपनियों नेक्सा टेक्नोलॉजीज और ट्रोविकोर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
वॉशिंगटनः अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने वित्त विभाग और विदेश विभाग से इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप और तीन अन्य विदेशी सर्विलांस कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. सांसदों का कहना है कि इसके जरिये अधिकारवादी सरकारों को मानवाधिकारों के हनन में मदद मिली है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सांसदों ने मंगलवार को इन विभागों को पत्र भेजा और एनएसओ के शीर्ष अधिकारियों, संयुक्त अरब अमीरात की साइबर सिक्योरिटी कंपनी डार्कमैटर (DarkMatter), यूरोपीयन ऑनलाइन बल्क सर्विलांस कंपनियों नेक्सा टेक्नोलॉजीज और ट्रोविकोर (Trovicor) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
इन सांसदों ने ग्लोबल मैग्निट्स्की प्रतिबंध कार्यक्रम के तहत इन पर बैन लगाने की मांग की है. दरअसल इस प्रतिबंध कार्यक्रम के तहत उन्हें दंडित किया जाता है जिन पर मानवाधिकार हनन के आरोप लगे हैं. इसके तहत उनके बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं और उनकी अमेरिकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.
इस मामले पर डार्कमैटर से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. वहीं, तीन अन्य कंपनियों का इस पर तुरंत जवाब नहीं मिल पाया.