![अमेरिकी शहर इंडियानापोलिस में एयरपोर्ट के पास कई लोगों को गोली मारी गई : मीडिया रिपोर्ट](https://i.ndtvimg.com/i/2015-09/us-police-generic_650x400_71441848833.jpg)
अमेरिकी शहर इंडियानापोलिस में एयरपोर्ट के पास कई लोगों को गोली मारी गई : मीडिया रिपोर्ट
NDTV India
द इंडियानापोलिस स्टार की रिपोर्ट में 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक बताया गया है कि कई पीड़ित शहर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट फेडेक्स फैसिलिटी पर मिले. CNN ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसी के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि पुलिस मास कैज़ुअल्टी सिचुएशन पर काम कर रही है.
अमेरिकी मीडिया की ख़बरों के अनुसार, इंडियानापोलिस शहर में गुरुवार देर शाम को कई लोगों को गोली मार दी गई, हालांकि उनके ज़ख्मों की गंभीरता के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.More Related News