
अमेरिकी विदेश मंत्री की जयशंकर से मुलाकात, लोकतंत्र से लेकर तालिबान तक का जिक्र
The Quint
India-US: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और सिविल सोसाइटी के नेताओं से मुलाकात से की. US Secretary of State Antony Blinken meets EAM S Jaishankar and members of civil society on his first day of India visit.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा की शुरुआत भारतीय समकक्ष एस जयशंकर (S Jaishankar) और सिविल सोसाइटी के नेताओं से मुलाकात से की. भारत की अपनी यात्रा के पहले दिन, अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करना राष्ट्रपति बाइडेन का दृढ़ संकल्प है.""लोकतंत्र और अंतर्राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए बढ़ते वैश्विक खतरों के समय ये महत्वपूर्ण है कि हम दो विश्व अग्रणी लोकतंत्र इन आदर्शों के समर्थन में एक साथ खड़े रहें."एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी विदेश मंत्रीब्लिंकन ने एस जयशंकर के साथ कई मुद्दों पर बात की, जिसमें अफगानिस्तान की स्थिति, इंडो-पैसिफिक साझेदारी को बढ़ावा देना और कोविड को लेकर प्रयासों को बढ़ाना शामिल था.ADVERTISEMENTअफगानिस्तान पर चर्चाब्लिंकन और जयशंकर की मुलाकात में अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी बात की गई, जहां तालिबान एक बार फिर पैर पसार रहा है. ब्लिंकन ने मुलाकात के बाद कहा, "हमने अफगानिस्तान समेत क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान में भारत और अमेरिका की गहरी रुचि है. इस क्षेत्र में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में, भारत ने अफगानिस्तान की स्थिरता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आगे भी करता रहेगा."ब्लिंकन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से फोर्स की वापसी के बाद अफगान लोगों के लाभ को बनाए रखने और क्षेत्रीय स्थिरता का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे. ब्लिंकन ने कहा कि भले अमेरिका अफगानिस्तान से सेना हटा रहा है, लेकिन वो फिर भी वहां शामिल रहेगा.ADVERTISEMENT'कोविड महामारी को खत्म करेंगे'कोरोना वायरस महामारी पर साथ मिलकर काम कर रहे अमेरिका और भारत पर ब्लिंकन ने कहा, "हम इस महामारी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और भारत और अमेरिका इसे एक साथ करने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिसमें क्वाड वैक्सीन साझेदारी भी शामिल है. मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका मिलकर दुनिया भर में इस महामारी को खत्म करने वाले लीडर्स होंगे."ब्लिंकन ने कहा कि "हम महामारी की शुरुआत में भारत की मदद को नहीं भूलेंगे. मुझे गर्व है कि हम भारत को ये वापस कर सके."ADVERTISEMENTमानवाधिकारों पर क्या बोले ब्लिंकन...More Related News