अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूसी समकक्ष के साथ बैठक रद्द की, कहा- रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण की कर दी है शुरुआत
ABP News
यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) दोनों नेता 24 फरवरी को यूरोप में मुलाकात करने वाले थे.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत कर दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में यूक्रेन (Ukraine) के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया को, रूस को उन अपराधों के लिए दंडित करने के लिए अपनी पूरी आर्थिक शक्ति के साथ जवाब देना चाहिए, जो उसने पहले ही किए हैं या जिन्हें करने की वह योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार करें. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की 'स्वतंत्रता' को मान्यता देने के आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद क्षेत्र में तनाव और रूस (Russia) के यूक्रेन पर आक्रमण करने की आशंका बढ़ गई है.
एंटनी ब्लिंकन ने रूसी समकक्ष के साथ बैठक रद्द की