अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का 27-28 जुलाई को भारत दौरा, विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात
ABP News
यह अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लिंकन की पहली यात्रा होगी. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मुलाकात करेंगे.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 और 28 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यह अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लिंकन की पहली यात्रा होगी. इस दौरान वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार की शाम को कहा कि एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने, भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत यात्रा के दौरान 28 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे.More Related News