
अमेरिकी विदेश मंत्री आज से दो दिन के भारत दौरे पर, अफगानिस्तान समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
ABP News
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की आज से भारत की दो दिवसीय यात्रा शुरू हो रही है. इस दौरे पर वह कई अहम मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ सकते हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की आज से भारत की दो दिवसीय यात्रा शुरू हो रही है. इस दौरे पर वह कई अहम मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, वह अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात, हिंद-प्रशांत में संपर्कों को बढ़ावा देना और कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि रक्षा के क्षेत्र में दोनों पक्ष सहयोग को प्रगाढ़ करने के तरीके तलाशेंगे. इसके अलावा, भारत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की मांग करेगा, जिसमें खासतौर पर छात्रों, पेशेवरों और कारोबारियों के लिए यात्रा नियमों में ढील तथा अन्य मानवीय मामलों के अलावा परिवारों को मिलाना सुनिश्चित करने पर जोर रहेगा.More Related News