अमेरिकी रिसर्च में बड़ा दावा, 30 फीसदी से ज्यादा संक्रमित 'लॉन्ग कोविड' से पीड़ित
ABP News
कोरोना संक्रमण पर हुई एक अमेरिकी रिसर्च में दावा किया गया है कि 30 प्रतिशत संक्रमित लोग 'लॉन्ग कोविड' से पीड़ित पाए गए हैं. 'लॉन्ग कोविड' की स्थिति में संक्रमण के लक्षण कई महीनों तक बने रहते हैं.
अमेरिका में किए गए एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित 30 प्रतिशत लोग "लॉन्ग कोविड" से पीड़ित पाए गए हैं. "लॉन्ग कोविड" ऐसी स्थिति को कहते हैं, जब सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के लक्षण प्रारंभिक चरण के बाद महीनों तक बने रहते हैं. अमेरिका में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिलिस के शोधकर्ताओं ने पाया कि उच्च "बॉडी मास इंडेक्स" वाले मरीज जो पहले भी अस्पताल में भर्ती हुए थे या डायबिटीज से पीड़ित थे, उनके "लॉन्ग कोविड" से पीड़ित होने की अधिक आशंका थी.
जर्नल ऑफ जनरल इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित हुई रिसर्च
More Related News