
अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा खुलासा! इन 12 आतंकी संगठनों का पनाहगार है पाकिस्तान, पांच के टारगेट पर हमेशा रहता है भारत
ABP News
अमेरिका की संस्था सीआरसी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान के पांच संगठन भारत को अपना निशाना बनाए हुए हैं.
अमेरिकी संस्था कांग्रेसनल रिसर्ज सर्विस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान में 12 आतंकी संगठन सक्रिय हैं जिसमें से पांच का निशाना भारत है. ये एक बड़ा और हैरान कर देने वाला खुलासा अमेरिकी की संस्था सीआरसी की ओर से किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद जैस संगठन भारत को अपना निशाना बनाए हुए हैं. वहीं, अन्य संगठन विदेशी आंतकी बताये जा रहे हैं. सीआरसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अधिकारियों ने पाकिस्तान के कई आतंकियों ऑपरेशनल बेस समेट मिलिटेंट ग्रुप की पहचान की है. जिनमें से कुछ संगठन सन्न 1980 से सक्रिय हैं.
More Related News