
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर के लैपटॉप से निकले 'राज़' और उसका सच- दुनिया जहान
BBC
हंटर बाइडन के बताए गए लैपटॉप से हज़ारों ईमेल और तस्वीरें मिलीं. इन्हें लेकर अमेरिका के एक अख़बार ने एक स्टोरी छापी जो बाइडन पिता पुत्र को कठघरे में खड़ा करती थी लेकिन दूसरे मीडिया संस्थान ने लैपटॉप के डेटा को ज़्यादा महत्व नहीं दिया. हालांकि, अब भी इसे लेकर चर्चा जारी है. पढ़िए क्या है पूरा मामला
ये साल 2020 के अक्टूबर का महीना था. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ़ तीन हफ़्ते बाक़ी थे. मुक़ाबला डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच था.
तभी अमेरिका के मशहूर टेबलॉयड 'द न्यूयॉर्क पोस्ट' ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छापी. ये यूक्रेन की एनर्जी कंपनी बुरिस्मा से जुड़ी थी. जो बाइडन के बेटे हंटर कभी इसके निदेशक थे.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ एक रिपेयर शॉप में आए एक लैपटॉप से कुछ ईमेल मिले. जिनसे जानकारी हुई कि जो बाइडन जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, तब हंटर ने इस फ़र्म के एक आला अधिकारी के सामने कारोबारी रिश्तों के लिए अपने सरनेम यानी पिता के प्रभाव का इस्तेमाल किया.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि जो बाइडन ने बुरिस्मा के संस्थापक की जांच कर रहे यूक्रेन के एक अभियोजक को बर्खास्त कराने के लिए दबाव भी बनाया.
डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों के मुताबिक़ लीक हुई सामग्री से साफ़ था कि जो बाइडन 'भले ही इनकार करें लेकिन वो अपने बेटे के कारोबार से वाकिफ़ थे.'