अमेरिकी मीडिया समिति ने दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर IT के छापों की निंदा की
ABP News
‘कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने कहा कि भारत को प्रेस की स्वतंत्रता की लंबी परंपरा को जिंदा करना चाहिए और ‘‘पत्रकारों को सार्वजनिक हित के मामलों पर आजाद तरीके से खबरें देने की अनुमति देनी चाहिए.’’
वाशिंगटन: अमेरिका स्थित एक मीडिया समिति ने भारत के मशहूर मीडिया समूह ‘दैनिक भास्कर’ और टीवी चैनल ‘भारत समाचार’ के परिसरों पर आयकर छापे की निंदा की है. उसने कहा कि भारत को सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया घरानों को ‘‘डराने’’ के लिए ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. ‘कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ (सीपीजे) ने कहा कि भारत को प्रेस की स्वतंत्रता की अपनी लंबी परंपरा को पुनर्जीवित करना चाहिए और ‘‘पत्रकारों को सार्वजनिक हित के मामलों पर स्वतंत्र रूप से खबरें देने की अनुमति देनी चाहिए.’’ भारत में मीडिया समूह के परिसरों पर छापेमारी का मामलाMore Related News