अमेरिकी ब्रांड Dell बना भारतीयों की पसंद, लिस्ट में Amul, Fogg जैसे इंडियन ब्रांड भी शामिल
ABP News
TRA रिसर्च की हालिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये पता लगा है कि भारत में किन-किन ब्रांड्स को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कितने भारतीय ब्रांड्स को जगह मिली है.
अमेरिकी मल्टिनेशनल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी डेल भारत के 'सबसे पसंदीदा ब्रांड' के तौर पर उभरी है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट तैयार करने वाली कंपनी TRA रिसर्च ने एक बयान में कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi का 'Mi', टीआरए ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2021 में दूसरे सबसे पॉपुलर ब्रांड के रूप में उभरा है.इसमें कहा गया है कि LG TV तीसरे स्थान पर है और उसकी प्रतिद्वंद्वी सैमसंग टीवी चौथे स्थान पर है. वहीं Apple का iPhone पाचवें सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में जगह दी गई है. वह पिछले साल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर था. ये ब्रांड रहा टॉप परइस लिस्ट में में चार बार टॉप पर रहा सैमसंग मोबाइल फोन नई रिपोर्ट में आठवें स्थान पर खिसक गया. टीआरए रिसर्च के सीईओ चंद्रमौली ने कहा, "लैपटॉप कंपनी डेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिपोर्ट में लिस्टेड 1,000 ब्रांड्स में भारत के 'मोस्ट वान्टेड ब्रांड' के रूप में टॉप रैंक हासिल की है. टॉप-50 में 18 भारतीय ब्रांड, नौ अमेरिकी ब्रांड, आठ दक्षिण कोरियाई ब्रांड और सात चीनी ब्रांड हैं."More Related News