अमेरिकी प्रोफेसर की US में बसे भारतीयों पर भद्दी टिप्पणी, ब्राह्मण महिलाओं पर भी साधा निशाना
ABP News
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी की एमी वैक्स ने 8 अप्रैल को अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज़ को यह इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
अमेरिका की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का एक आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद बनता दिख रहा है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अमेरिका में बसे भारतीय पर निशाना साधा है और ब्राह्मण महिलाओं के प्रति भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इन कमेंट्स को लेकर ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है. ज्यादातर लोगों ने बयान की आलोचना की है.
पहले जानते हैं कि प्रोफेसर और जानी मानी वकील एमी वैक्स ने कहा क्या है. एमी वैक्स ने 8 अप्रैल को अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज़ को यह इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसमें प्रोफेसर वैक्स कहती हैं कि ग़ैर पश्चिमी लोगों में पश्चिमी लोगों के खिलाफ भारी नाराजगी और शर्म का भाव है और इसका कारण है ‘पश्चिमी लोगों की बेहतरीन उपलब्धियों और शानदार योगदान.’