![अमेरिकी प्रोफ़ेसर ने भारत को दी गाली, मचा हंगामा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/0126/production/_124149200_d015df92-220b-408a-819a-da7c24f40020.jpg)
अमेरिकी प्रोफ़ेसर ने भारत को दी गाली, मचा हंगामा
BBC
अमेरिका की एक नामी यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर ने एक इंटरव्यू में भारत और ब्राह्मण महिलाओं को लेकर कुछ टिप्पणियाँ की हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया हो रही है.
अमेरिका की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी की एक प्राध्यापिका ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में भारत के बारे में कुछ टिप्पणियाँ की हैं जिसे लेकर हंगामा हो रहा है.
प्रोफेसर एमी वैक्स ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भारत के ख़िलाफ़ अपशब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने साथ ही दक्षिण एशिया से अमेरिका पहुंचने वाले लोगों से लेकर ब्राह्मण महिलाओं के प्रति भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
इस इंटरव्यू की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और भारतीय और अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं.
एमी वैक्स ने बीती 8 अप्रैल को अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज़ के एंकर टकर कार्लसन को दिए इंटरव्यू में भारतीय आप्रवासियों की आलोचना की है.