अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन मालिक समेत 7 गिरफ्तार
ABP News
पश्चिमी जिले की डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया कि साइबर सेल को सूचना मिली कि तिलक नगर के गणेश नगर इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी.
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के साइबर सेल ने तिलक नगर इलाके में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कॉल सेंटर को चलाने वाले तीन मालिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गौरव (24), अमित आनंद (46), अजनीश राणा (37), आर्यन सक्सेना (21), योगेश प्रसाद (28), नवीन कुमार (22) और अमनप्रीत कौर (24) के रूप में की गई है. इनमें गौरव, अमित आनंद और अजनीश मालिक हैं, बाकी सब कर्मचारी है. आरोप है कि ये कॉल सेंटर अमेरिका के नागरिकों को ठग रहा था. ये लोग खुद को अमेजन की तकनीकी टीम का हिस्सा बताते थे. कॉल करके लोगों को डराया जाता कि उन लोगों ने संदिग्ध ट्रांजैक्शन की है. अगर बचने का रास्ता चाहते हैं तो उनके बताए अनुसार काम करें. जिसके बाद ये लोग उनके मोबाइल या फिर लैपटॉप या कंप्यूटर का एक्सेस पा लेते थे और फिर उनके बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड का डिटेल आदि चुराने के बाद उन्हें मोटा चूना लगा रहे थे. पुलिस को आशंका है कि इन लोगों ने अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.More Related News