
अमेरिकी दंपति पर न्यूक्लियर सीक्रेट बेचने की कोशिश का आरोप
BBC
दंपति पर आरोप है कि परमाणु रहस्यों के बदले उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में एक लाख डॉलर मांगे थे. दोनों आम ज़िंदगी गुज़ार रहे थे फिर अचानक जासूसी में क्यों उतरे?
अमेरिका की एक दंपति पर देश के बेहद अहम सैन्य रहस्यों को बेचने की कोशिश का मामला सामने आया है. दोनों गिरफ़्तार कर लिए गये हैं और उन पर अदालती कार्रवाई चल रही है. अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें ताउम्र जेल की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है.
42 साल के जोनाथन टोएबे और उनकी 45 वर्षीय पत्नी डायना एक बहुत ही पेशेवर, आरामदायक और सादा दिखने वाली ज़िंदगी गुज़ार रहे थे.
अमेरिका के मेरीलैंड की राजधानी एनापोलिस के तटीय पॉश इलाके में उनके लाल ईंटों के घर में दो बच्चों और दो पिटबुल, साशा और फ्रैंकलिन की मौजूदगी से एक सुखद हलचल बनी रहती थी. आसपास की सड़कें सदाबहार ऊंचे पेड़ों से अटी पड़ी हैं. पास के ही एक शांत वाटर पार्क के घास पर सीप के खोल बिखरे हुए हैं. यहां घास करीने से काटे गए हैं, जिससे मीठी मीठी खुशबू आ रही है. यह एक यॉट हार्बर है तो पास ही में यूएस नेवल एकेडमी भी है.
लेकिन इस जगह की यह शांति 9 अक्तूबर को तब भंग हुई जब अमेरिकी फेडरल एजेंट्स टोएबे परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने यहां से 6,000 किलोमीटर दूर जेफ़रनस काउंटी, वेस्ट वर्जीनिया तक इस दंपति का पीछा था. ये वो जगह थी जहां इस टोएबे दंपति ने तथाकथित तौर पर देशद्रोह का प्रयास किया था.
ये दंपति कथित तौर पर एक विदेशी सरकार को सैन्य रहस्य बेचने की कोशिश करने के आरोप का सामना कर रहा है, अगर दोष साबित हो गया तो उन्हें जेल में ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ सकती है.