अमेरिकी अरबपति ने चीन के इस नेता से क्यों की PM मोदी की तुलना?
AajTak
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में यूएलसीए कैंपस में आयोजित ऑल इन समिट 2023 में रे डेलियो ने कहा कि हमारे पास अगले 10 साल में भारत की विकास दर का अनुमान है. दुनियाभर के 22 देशों की विकास दर में भारत की अनुमानित विकास दर सबसे अधिक है.
अमेरिकी अरबपति और निवेशक रे डेलियो (Ray Dalio) ने भारत की तुलना 1980 के दशक के चीन से की है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना चीन के पूर्व प्रधानमंत्री डेंग जियाओपिंग (Deng Xiaoping) से भी की.
इन्वेस्टर मैनेजमेंट कंपनी ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर रे ने कहा कि डेंग जियाओपिंग को 1980 के दशक में चीनी अर्थव्यवस्था को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने चीन में इंडस्ट्रीज को काफी प्रोत्साहित किया.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में यूएलसीए कैंपस में आयोजित ऑल इन समिट 2023 में रे डेलियो ने कहा कि हमारे पास अगले 10 साल में भारत की विकास दर का अनुमान है. दुनियाभर के 22 देशों की विकास दर में भारत की अनुमानित विकास दर सबसे अधिक है.
क्यों की भारत की चीन से तुलना
रे ने कहा कि आज मौजूदा समय में भारत की स्थिति 1980 के चीन जैसी है. इस तरह देखें तो मोदी के भीतर चीन के डेंग जियाओपिंग जैसी समानताएं हैं. भारत में विकास की अथाह संभावना है. उसमें रचनात्मकता समेत सभी तत्व शामिल हैं. यकीनन चुनौतियां और जोखिम भी हैं लेकिन ये भी भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं.
अगर आप प्रति व्यक्ति आय के स्वरूप को देकें तो मुझे लगता है कि मोदी चीन के शीर्ष नेता रहे माओ जियाओपिंग हैं. उनके पास बड़े पैमाने पर सुधार और रचनात्मक विकास की रणनीति है. भारत बहुत महत्वपूर्ण है, मुझे नहीं लगता है कि कोई उसे रोक पाएगा.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.