अमेरिकी अख़बारों ने अफ़ग़ानिस्तान में किए गए आख़िरी ड्रोन हमले पर उठाए सवाल
BBC
अमेरिका के दो अख़बारों ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया व्यक्ति एक सहायता समूह से जुड़ा था न कि इस्लामिक स्टेट से.
अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की 20 साल की मौजूदगी के आख़िरी दिनों में किए गए ड्रोन हमलों के दावों पर अमेरिकी मीडिया ने सवाल उठाए हैं. अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया है कि हमले में इस्लामिक स्टेट के ऑपरेटिव के मारे जाने की ख़बर ग़लत है. अख़बार के मुताबिक़, हमले में काबुल में सहायता समूह से जुड़े एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मीडिया संस्थानों ने दावा किया है कि उन्हें जो सबूत मिले हैं, वे अमेरिकी सेना के उस दावे को भी ख़ारिज करते हैं जिसमें कहा गया था कि गाड़ी में विस्फोटक थे जिसके कारण एक दूसरा ब्लास्ट भी हुआ था. हालांकि पेंटागन का कहना है कि उन्हें अभी भी विश्वास है कि उन्होंने एक "बड़े ख़तरे" को टाला. काबुल में 29 अगस्त को एक ड्रोन हमले में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई थी. परिवार के दूसरे सदस्यों ने बीबीसी को बताया था कि मरने वालों में छह बच्चे शामिल थे.More Related News