अमेरिका: 52 साल बाद बैंक चोर की पहचान, फिल्म देखकर बनाई थी योजना
BBC
बैंक से लाखों डॉलर लेकर गायब हुए व्यक्ति ने घटना के बाद शांत और सरल जीवन बिताया. अधिकारियों के मुताबिक घटना के वक़्त वो 20 साल के थे.
अमेरिका में बैंकों में हुई सबसे कुख्यात चोरी में से एक के 52 साल बाद, आख़िरकार ये पता लगा लिया गया है कि इसके पीछे कौन था. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे लेकर जानकारी दी है.
टेड कॉनराड ओहायो के क्लीवलैंड में सोसाइटी नेशनल बैंक में बतौर एक टेलर काम करते थे. अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने जुलाई 1969 में इस बैंक में बड़ी चोरी की.
उस समय कॉनराड बैंक से 2 लाख 15 हज़ार डॉलर लेकर गायब हो गए थे. आज की तारीख में उस रक़म की क़ीमत 1.7 मिलियन डॉलर होगी.
यूएस मार्शल सर्विस के जांचकर्ताओं ने कहा है कि इस घटना के बाद कॉनराड ने एक शांत और सरल जीवन बिताया. इस साल मई में फेफड़ों के कैंसर के कारण कॉनराड की मौत हो गई. जब उन्होंने बैंक में चोरी की, तब उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी.
माना जाता है कि उन्होंने बैंक की सुरक्षा खामियों का फ़ायदा उठाया और एक शुक्रवार की शाम भूरे रंग के कागज़ के बैग में पैसे भरे और बड़ी शांति के साथ बैंक से बाहर निकले.