अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कल सुबह 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, अपने साथ लाएंगे कई कलाकृतियां
ABP News
पीएम मोदी कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली पहुंचे. वे अपने साथ अमेरिका से 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आएंगे. अमेरिका की तरफ से पीएम मोदी को ये कलाकृतियां भेंट की गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चार दिवसीय अपनी अमेरिका यात्रा के बाद वे कल स्वदेश लौटेंगे. वे कल सुबह 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. पीएम मोदी बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए थे. इस यात्रा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही उन्होंने ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात, व्यक्तिगत रूप से पहले क्वाड नेता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित भी किया.
अपने साथ अमेरिका से लेकर आएंगे 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं