
अमेरिका से गूगल पे यूजर्स अब भारत और सिंगापुर भेज सकते हैं पैसे, वेस्टर्न यूनियन और वाइज से करार
ABP News
गूगल पे के मुताबिक गूगल पे यूजर्स को अमेरिका से भारत या सिंगापुर में पैसे भेजने के लिए गूगल पे यूजर्स को सर्च करना होगा और फिर पे बटन दबाना होगा. इसके बाद उन्हें वेस्टर्न यूनियन या वाइज को चुनना होगा .
अमेरिका से गूगल पे यूजर्स अब भारत और सिंगापुर में पैसे भेज सकते हैं. इस कदम के जरिये गूगल पे ने क्रॉस बॉर्डर पेमेंट मार्केट में बड़े पैमाने पर उतरने का संकेत दिया है. गूगल ने इस के लिए वेस्टर्न यूनियन और वाइज फॉर इंटिग्रेशन से पार्टनरशिप का ऐलान किया है . उसका इरादा वेस्टर्न यूनियन के जरिये 200 से ज्यादा देशों और इलाकों में इस सर्विस को शुरू करने का है. जबकि वह वाइज फॉर इंटिग्रेशन के जरिये 80 देशों में यह सर्विस शुरू कर सकती है. पैसे भेजने के लिए गूगल पे यूजर्स को सर्च करना होगाMore Related News