अमेरिका: शिकागो में क्यों नहीं थमता हत्याओं का सिलसिला?- दुनिया जहान
BBC
शिकागो शहर पूरी दुनिया में आर्थिक कामयाबी के लिए मशहूर है लेकिन यहां हत्याओं का आंकड़ा डराने वाला है.
सोमवार, 31 मई को अमेरिका में मेमोरियल डे मनाया गया. इस दिन ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को याद किया जाता है. मगर इस दिन अमेरिका के शिकागो शहर में इतनी हिंसा हुई कि पुलिसकर्मियों को अपनी छुट्टी रद्द करके ड्यूटी पर लौटना पड़ा. शहर के अलग-अलग हिस्सों में गन वायलेंस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए. लेकिन बीते साल, मई महीने के आख़िरी दिन इस शहर में और भी ज़्यादा ख़ून-ख़राबा हुआ था. इतना कि पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड टूट गए. उस रोज़ शहर में कई हत्याएं हुईं. मरने वालों में छात्र, रोज़मर्रा के काम में जुटे लोग और एक-दूसरे की जान के प्यासे गिरोहों के सदस्य शामिल थे. एक ही दिन में 18 मर्डर हुए. इससे कुछ ही हफ्ते पहले शहर के नए पुलिस चीफ़ ने अपने विभाग को लक्ष्य दिया था कि इस साल 300 से ज़्यादा हत्याएं नहीं होनी चाहिए. लेकिन 2020 के आख़िर तक हत्या के 769 केस दर्ज किए गए. पिछले साल से 55 प्रतिशत ज़्यादा. शिकागो में हत्याओं की दर कितना ज़्यादा है, इसे इटली से तुलना करके समझा जा सकता हैं. इटली में पिछले साल 271 हत्याएं हुईं. जबकि उसकी आधी से भी कम आबादी वाले शिकागो में 769 लोगों की हत्या हुई.More Related News