![अमेरिका: लॉस वेगस के हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोग घायल, एक की मौत और दो की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/5871022a50224cb7de53574d83c4ff60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अमेरिका: लॉस वेगस के हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोग घायल, एक की मौत और दो की हालत गंभीर
ABP News
वेगस पुलिस के कप्तान डोरी कोरेन ने जानकारी देते हुये बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब वहां चल रही एक पार्टी में दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी.
अमेरिका के लॉस वेगस में शनिवार सुबह एक हुक्का पार्लर में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है. इस घटना में 14 लोगों को गोली लगी है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
वेगस पुलिस के कप्तान डोरी कोरेन ने जानकारी देते हुये बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब वहां चल रही एक पार्टी में दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी.
More Related News