
अमेरिका-रूस में जारी तनातनी के बीच जेनेवा में मिले राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन, क्या खत्म होगा गतिरोध?
ABP News
यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे. पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके रूसी समकक्षीय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में बुधवार को मुलाकात हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच साइबर हमले समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे. पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है. बाइडेन ने अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना की है, जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए.More Related News