![अमेरिका में Tesla कार चला रहे व्यक्ति की एक्सिडेंट में मौत, कुछ दिन पहले 'सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ की थी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2018/09/30142848/7-Tesla-ceo-Elon-Musk-will-resign-from-chairman-post.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अमेरिका में Tesla कार चला रहे व्यक्ति की एक्सिडेंट में मौत, कुछ दिन पहले 'सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ की थी
ABP News
Tesla अपने ड्राइवर असिस्टेंट फीचर को 'ऑटो पायलट' या 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' के तौर पर प्रोजेक्ट करती है. एक्स्पर्ट्स के अनुसार इस से उपभोक्ताओं को लगता है कि ये कार खुद से चलने में सक्षम है. हालांकि अपनी वेबसाइट पर Tesla ने इस बात की जानकारी दी है कि, 'ऑटो पायलट' का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि ये कार खुद से चल सकती है.
अमेरिका के कैलीफोर्निया में हाल ही में Tesla कार चला रहे एक व्यक्ति की ऐक्सिडेंट में मौत हो गयी थी. अब इस व्यक्ति के कुछ वीडियो सामने आयें है जिसमें वो Tesla कंपनी की कार के 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ करते नजर आ रहा है. इन वीडियो में ये व्यक्ति स्टियरिंग व्हील पर हाथ रखे बिना सेल्फ ड्राइविंग मोड में कार चलाता नजर आ रहा है. 35 वर्षीय स्टिवन हैंडरिक्सन की Tesla Model 3 कार की पांच मई को कैलीफोर्निया के फोंटाना में एक हाइवे पर ट्रक से टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में हैंडरिक्सन की मौत हो गयी थी जबकि ट्रक ड्राइवर घायल हो गया था. अब हैंडरिक्सन के टिक टॉक अकाउंट से दो वीडियो सामने आए हैं जो उन्होंने कुछ समय पहले पोस्ट किए थे. इन वीडियो में वो Tesla कंपनी की कार के 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही वो इन वीडियो में Tesla की इस कार को अब तक की सबसे बेहतरीन कार भी बताते नजर आ रहे हैं.More Related News