
अमेरिका में 8 नवंबर से विदेशी यात्रियों को मिलेगी एंट्री, लगाई ये शर्त
ABP News
US Will Reopen Borders: अमेरिका विदेशी यात्रियों को 8 नवंबर से प्रवेश की इजाजत देगा. प्रवेश की अनुमति उन्हीं विदेशी यात्रियों को मिलेगी जिन्होंने एंटी-कोरोना की दोनों डोज ली हो.
US Will Reopen Borders: अमेरिका विदेशी यात्रियों को 8 नवंबर से प्रवेश की इजाजत देगा. हालांकि, अमेरिका में प्रवेश की अनुमति उन्हीं विदेशी यात्रियों को मिलेगी जिन्होंने एंटी-कोरोना की दोनों डोज ली हो. कोविड-19 महामारी के चलते अमेरिका में दुनिया के ज्यादातर हिस्सों से 18 महीने से ज्यादा वक्त से यात्रा पर प्रतिबंध है जिसे समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है.
व्हाइट हाउस के असिस्टेंट प्रेस सिक्योरिटी केविन मुनोज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि और हवाई सीमा दोनों पर लागू है. इस घोषणा पर अमेरिका में यूरोपीय संघ के राजदूत स्टावरोस लैम्ब्रिनिडिस ने स्वागत किया. उन्होंने इसे अहम और स्वागत योग्य समाचार बताया.