
अमेरिका में 50% आबादी को कोरोना के दोनों टीके लगे, भारत से करीब 6 गुना ज्यादा
NDTV India
Covid Vaccination In India : देश में रोजाना जितने टीके लग रहे हैं, उनमें दूसरी डोज की तादाद अभी औसतन 18 से 20 फीसदी के करीब है. पिछले 24 घंटे में 49.55 लाख कोरोना वैक्सीन लगीं. अब तक देश में कुल 50 करोड़ 10 लाख 9609 लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं.
भारत ने 7 अगस्त को आधिकारिक तौर पर 50 करोड़ कोविड वैक्सीन (India 50 Crore Covid Vaccine) लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया. वहीं अमेरिका ने 50 फीसदी (US 50% Population Fully Vaccinated) आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. अगर भारत की आबादी 130 करोड़ ही मान लें और पूर्ण वैक्सीनेशन यानी कोरोना की दोनों खुराक देने की बात करें तो अभी तक 10 फीसदी आबादी को भी दोनों टीके नहीं मिल पाए हैं.More Related News