
अमेरिका में 5 जी तकनीक: एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स चिंतित, उड़ानें रद्द
BBC
एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स ने अमेरिका आने-जाने वाली उड़ाने रद्द कर दी हैं. इससे बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए हैं. क्या हैं इन एयरलाइन्स की चिंताएं?
अमेरिका में नई 5 जी सर्विस विमान यात्रियों और विमान कंपनियों को ख़ासी भारी पड़ रही है. भारत समेत दुनिया के कई देशों से अमेरिका आने-जाने वाले हज़ारों यात्रियों और कई उड़ानों पर इसका असर पड़ा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एयर इंडिया समेत कई इंटरनेशनल एयरलाइन्स कंपनियों ने बुधवार को अमेरिका से जुड़ी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
विमान कंपनियों ने ये फ़ैसला लेते हुए चेतावनी दी है कि '5 जी फ़ोन सेवा के सिग्नल्स विमान के नैविगेशन सिस्टम में दखलअंदाज़ी' कर सकते हैं. अमेरिका के कई एयरपोर्ट पर ये सेवा बुधवार से शुरू हो रही है.
एयर इंडिया ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अमेरिका में 5जी सेवा लागू होने के वजह से वो 19 जनवरी 2022 (बुधवार) को किन उड़ानों को रद्द कर रहे हैं.