अमेरिका में मृत मिला भारतीय कपल, बालकनी में बेटी को रोते देख पहुंचे पड़ोसी
AajTak
बालाजी भारत रुद्रवार और उनकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार बुधवार को न्यूजर्सी में अपने घर में मृत पाए गए. उनके पड़ोसियों ने बच्ची को रोते हुए देखा और तब जाकर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची.
भारत का रहने वाला एक दंपत्ति अमेरिका में अपने घर में मृत पाया गया. पड़ोसियों ने उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद उनकी मौत का पता चला. ये न्यू जर्सी में उत्तरी अर्लिंग्टन बोरो के रिवरव्यू गार्डन कॉम्प्लेक्स की घटना है. इस कॉम्पलेक्स में फिलहाल 15,000 से अधिक लोग रहते हैं. कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय दंपत्ति की मौत चाकू घोंपने से हुई है. हालांकि परिवार का कहना है कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिवार के सूत्रों ने बताया कि 32 साल के बालाजी भारत रुद्रवार और उनकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार बुधवार को न्यूजर्सी में अपने घर में मृत पाए गए. उनके पड़ोसियों ने बच्ची को रोते हुए देखा और तब जाकर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची.More Related News