![अमेरिका में बाढ़ और 'ग्रेस' तूफान ने मचाई भारी तबाही, 8 लोगों की मौत, कई लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/2b466b87c552b2d1202f76214349c6a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अमेरिका में बाढ़ और 'ग्रेस' तूफान ने मचाई भारी तबाही, 8 लोगों की मौत, कई लापता
ABP News
बाढ़ और तूफान ने अमेरिका के मेक्सिको समेत कई शहरों की स्थिति को बदतर कर दिया है. उष्कटिबंधीय चक्रवाती तूफान ‘ग्रेस’ कल मेक्सिको की खाड़ी के तट पहुंचा और देश के अंदर की ओर बढ़ा, जिससे भारी बारिश हुई.
वेवरली: अमेरिका में बारिश के पानी ने लोगों की जिंदगी को बदतर कर दिया है. मध्य टेनेसी में बाढ़ आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता बताए गए. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को हुई भारी बारिश में कई घर और ग्रामीण इलाकों में सड़कें बह गईं. हम्फरेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने ‘डब्ल्यूएसएमवी-टीवी’ से 30 लोगों की गुमशुदगी की पुष्टि की है. अमेरिका में भारी बारिश ने जिंदगी को पटरी से उताराMore Related News