अमेरिका में बसे भारतवंशी विन गोपाल ने रचा इतिहास, हाई प्रोफाइल सीट से लगातार तीसरी बार जीता चुनाव
AajTak
विन गोपाल ने न्यूजर्सी से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. इसे अमेरिका के विधायी इतिहास की सबसे महंगी सीट कहा जा रहा है. 38 साल के गोपाल ने न्यूजर्सी के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन के स्टीव निस्ट्रियन को लगभग 60 फीसदी वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
अमेरिका में सियासी माहौल चरम पर बना हुआ है. ऐसे में हाल ही में हुए स्टेट और स्थानीय चुनावों के नतीजों का ऐलान होने लगा है. इन चुनावों में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी थी. इन्हीं भारतवंशियों में सबसे युवा उम्मीदवार के तौर पर लोकप्रिय विन गोपाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
विन गोपाल ने न्यूजर्सी से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. इसे अमेरिका के विधायी इतिहास की सबसे महंगी सीट कहा जा रहा है. 38 साल के गोपाल ने न्यूजर्सी के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन के स्टीव निस्ट्रियन को लगभग 60 फीसदी वोटों से जीत हासिल की.
वह फिलहाल न्यूजर्सी स्टेट सीनेट के सबसे युवा सदस्य हैं और न्यूजर्सी के इतिहास में सीनेट चुने जाने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले अमेरिकी हैं.
बता दें कि अमेरिका के 37 राज्यों में मंगलवार को चुनाव हुए थे. न्यूजर्सी विधायिका में स्टेट सीनेट और असेंबली दोनों हैं और 40 जिलों से 120 सदस्य हैं. हर जिले से सीनेट में एक और असेंबली में दो प्रतिनिधि होते हैं, जिनका कार्यकाल चार और ढाई साल का होता है. दिलचस्प बात ये है कि इन सभी 120 सीटों पर अगले साल नवंबर में आम चुनाव होंगे.
न्यूजर्सी मॉनिटर न्यूज पोर्टल के मुताबिक, न्यूजर्सी 11वें डिस्ट्रिक्ट पर इस साल रिपब्लिकन का पूरा फोकस था. रिपब्लिकन को उम्मीद थी कि एलजीबीटीक्यू मामले को भुनाकर वे डेमोक्रेट्स को पटखनी दे देंगे.
इस डिस्ट्रिक्ट में विन गोपाल की सीट पर रिपब्लिकन पार्टी का पूरा फोकस था. रिपब्लिकन ने किसी भी हाल में इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था.