अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 83 प्रतिशत मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित
NDTV India
अमेरिका में जुलाई के शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गौर करने वाली बात यह है कि यहां कुल संक्रमित की संख्या में लगभग 83 फीसद मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं.
कोरोना महामारी ने एक बार फिर अमेरिका के लिए चिंता की लकीरें खींच दी हैं. अमेरिका में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जुलाई के शुरुआत से ही अमेरिका में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात यह है कि यहां लगभग 83 प्रतिशत संक्रमित लोगों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मंगलवार को अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के निदेशक डॉ रोशेल वालेंस्की ने कहा कि यह संख्या 3 जुलाई से देखने को मिली है.More Related News