
अमेरिका में फिर बोला उन्मुक्त चंद का बल्ला, 10 चौके-3 छक्के लगाकर की रनों की बारिश, ठोके जोरदार 90 रन, देखें Video
NDTV India
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Minor League Cricket in USA) में धमाल मचा दिया है. अब उन्होंने इस लीग में एक ऐसी पारी खेली है जो बेहद ही कमाल की रही.
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Minor League Cricket in USA) में धमाल मचा दिया है. अब उन्होंने इस लीग में एक ऐसी पारी खेली है जो बेहद ही कमाल की रही. शिकागो ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में भारतीय अंडर 19 टीम के इस पूर्व कप्तान का बल्ला जमकर बोला और 63 गेंद पर नाबाद 90 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी में उन्मुक्त ने 3 छक्के और 10 चौके जमाए. 6 सितंबर को शिकागो ब्लास्टर्स (Chicago Blasters) के खिलाफ मैच में उन्मुक्त ने बल्ले से धुम-धड़ाका किया औऱ कई ऐसे शॉट खेले जिसने बॉलर को हैरान कर दिया. दरअसल इस मैच में शिकागो ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. जिसके बाद सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर (Silicon Valley Strikers) ने आते के साथ धमाकेदार शुरूआत की.More Related News