
अमेरिका में पिछले साल रिकॉर्ड 93 हजार लोगों की मौत ड्रग्स ओवरडोज से हुई, जानिए दवाओं का ओवरडोज कितना खतरनाक है
ABP News
ड्रग्स ओवरडोज के कारण अमेरिका में पिछले साल रिकॉर्ड 93 हजार लोगों की मौत हो गई है. इन मोतों को लेकर एक रिसर्चर ने कहा कि यह जनहित का मामला है.
न्यूयॉर्कः अमेरिका में पिछले साल यानि 2020 में कोरोना महामारी के बीच ड्रग ओवरडोज के कारण रिकॉर्ड 93,000 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी अमेरिकी सरकार ने दी है. वहीं इन मौतों को लेकर ओवरडोज के मामलों पर करीबी नजर रखने वाले ब्रांडन मार्शल ने बताया कि यह यह जनहानि का बड़ा मामला है. ब्रांडन मार्शल ब्राउन यूनिवर्सिटी के जन स्वास्थ्य के रिसर्चर हैं. पिछले साल यानि साल 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो उस दौरान ड्रग्स ओवरडोज के कारण 72,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. ब्रांडन मार्शल ने कहा कि देश ड्रग ओवरडोज से होने वाले मौत को लेकर पहले ही जूझ रहा था लेकिन कोरोना ने संकट को और बड़ा कर दिया है.More Related News