
अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट का कहर, ऑस्टिन शहर में सिर्फ छह ICU बेड बचे
The Quint
us delta variant: अमेरिका में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट कहर बरपा रहा है. टेक्सास राज्य के ऑस्टिन शहर में हालात इतने खराब हैं कि इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, us coronavirus delta variant cases surge, austin left with six icu beds
अमेरिका में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (delta variant) कहर बरपा रहा है. टेक्सास राज्य के ऑस्टिन (Austin Coronavirus) शहर में हालात इतने खराब हैं कि इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर के निवासियों को बताय जा रहा है कि महामारी की स्थिति 'भीषण' हो चुकी है. लगभग 24 लाख लोगों के शहर ऑस्टिन में सिर्फ छह ICU बेड बचे हैं.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि ऑस्टिन में मौजूदा समय में करीब 300 वेंटीलेटर ही उपलब्ध हैं. पब्लिक हेल्थ मेडिकल डायरेक्टर डेस्मर वॉक्स ने 'आपदा' की चेतावनी देते हुए एक बयान में कहा, "परिस्थिति नाजुक है."ऑस्टिन के निवासियों को टेक्स्ट मेसेज, ईमेल और फोन कॉल के जरिए चेतावनी भेजी जा रही है. कहा जा रहा है, "हमारे अस्पतालों पर भयंकर बोझ पड़ रहा है और हम केस बढ़ने के साथ इस बढ़ते बोझ को कम करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते."ADVERTISEMENTऑस्टिन में रिस्क लेवल आखिरी स्टेज परऑस्टिन के स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले ही डेल्टा वेरिएंट की वजह से रिस्क लेवल को सबसे ज्यादा पांचवी स्टेज पर कर दिया था. विभाग ने सभी निवासियों से वैक्सीन लेने, घर पर रहने और वैक्सीन के बाद भी मास्क पहनने की अपील की है.पिछले महीने एक हफ्ते में औसत अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 600 फीसदी का उछाल आने के बाद रिस्क लेवल को बढ़ाया गया था. ICU में भर्ती होने वाले मरीजों में 570 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.वेंटीलेटर पर जाने वाले मरीजों की संख्या 4 जुलाई को आठ से 7 जुलाई को 102 तक बढ़ गई. ऑस्टिन शहर में कोरोना केस 10 गुना बढ़ गए हैं.ADVERTISEMENTअमेरिका में बढ़ रहे केसपूरे देश में कोरोनावायरस मामलों में तेजी आ रही है. अमेरिका में एक बार फिर औसतन 1 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. इतने केस आज से छह महीने पहले आ रहे थे. डेल्टा वेरिएंट की वजह से संक्रमण फैल रहा है जबकि वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो रही है. पिछले महीने औसतन रोजाना मौतों की संख्या भी लगभग दुगनी हो गई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News