
अमेरिका में जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत मामले का ट्रायल सोमवार से शुरू
BBC
मई 2020 में अमेरिका के मिनीपोलिस में अफ़्रीकी मूल के जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत हो गई थी. इसके बाद अमेरिका में नस्लीय भेदभाव और पुलिस की क्रूरता के ख़िलाफ़ हिंसा भड़क उठी थी
अमेरिका में अफ़्रीकी मूल के जॉर्ज फ़्लॉयड की हुई मौत के मामले में अभियुक्त पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन के ख़िलाफ़ ट्रायल सोमवार से शुरू हो रहा है. इसके क़रीब चार हफ़्ते में पूरा होने का अनुमान है. उधर ट्रायल शुरू होने के ठीक पहले फ़्लॅायड के परिजन और दोस्तों ने मिनीपोलिस शहर में एक जुलूस निकाला है और शांतिसभा आयोजित की है. पिछले साल मई में मिनेसोटा राज्य के मिनीपोलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अभियुक्त पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन ने अपने घुटने से जॉर्ज फ़्लॉयड का गला दबाए हुए था. वीडियो में फ़्लॉयड कह रहे थे, "प्लीज़, आई कान्ट ब्रीद (मैं सांस नहीं ले पा रहा)". लेकिन शॉविन ने उन्हें नहीं छोड़ा और नौ मिनट तक उनका गला दबाए रखा. आरोप है कि जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत इसी वजह से हुई. हालांकि शॉविन का तर्क है कि वह गुनहगार नहीं हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे अमेरिका में नस्लीय भेदभाव और पुलिस की क्रूरता के ख़िलाफ़ हिंसा भड़क उठी. अमेरिका के अलावा बाक़ी दुनिया में भी 'आई कॉन्ट ब्रीद' के बैनर तले नस्लभेद ख़त्म करने को लेकर जमकर प्रदर्शन हुए. इसके बाद 45 साल के डेरेक शॉविन पर पहले थर्ड डिग्री और बाद में सेकेंड डिग्री का मर्डर केस दर्ज किया गया. उन पर तीन और मामले दर्ज किए गए हैं. शॉविन के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या में मदद करने और इसे बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं.More Related News