अमेरिका में ख़ुफ़िया जानकारी चुराने के आरोप में चीनी अफ़सर को 60 साल की सज़ा
BBC
चीनी अधिकारियों ने इस फ़ैसले पर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि पहले चीन ने सभी आरोपों को ग़लत और बेबुनियाद बताया था.
अमेरिका की एक जूरी एक चीनी अफ़सर को विमानन कंपनियों के राज़ चुराने की साजिश का दोषी पाया है.
अमेरिका के न्याय विभाग के मुताबिक़ शु यैंजुन को आर्थिक मामलों में जासूसी और व्यापार की ख़ुफिया जानकारियां चुराने के पाँच मामलों में दोषी पाया गया है. उन्हें 60 साल की जेल और 50 लाख डॉलर का जुर्माने की सज़ा सुनाई गई है.
शु को पहली बार साल 2018 में बेल्जियम में गिरफ़्तार किया गया था और मुमकिन है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई के लिए अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने वाले वो पहले चीनी व्यक्ति हों.
चीनी अधिकारियों ने शुक्रवार को दिए गए इस फ़ैसले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की. हालांकि पहले चीन ने सभी आरोपों को ग़लत बताया था और कहा था कि इनका कोई आधार नहीं है.
अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि शु चीन के सुरक्षा मंत्रालय के जिआंग्शु ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी है. ये एजेंसी काउंटर इंटेलिजेंस, विदेशी इंटेलिजेंस, और आंतरिक सुरक्षा के लिए काम करती है.