अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की तादाद 7 लाख के पार, डेल्टा वेरिएंट ने ढाया कहर
Zee News
अमेरिका में कोरोना वायरस (America Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की तादाद शुक्रवार को 7 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई. वहीं, डेल्टा वेरिएंट के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कुछ कम हुई है.
नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस (America Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की तादाद शुक्रवार को 7 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई. वहीं, डेल्टा वेरिएंट के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कुछ कम हुई है. अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट की वजह से मरने वालों की तादाद 6,00,000 से 7,00,000 पहुंचने में महज साढ़े तीन महीने का वक्त लगा.
बता दें कि अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देश रहा है. साथ ही मरने वालों की तादाद भी यहां सबसे ज्यादा है. अमेरिका में 18 फीसद से ज्यादा संक्रमण और लगभग 15 फीसद मौतें होती हैं. अमेरिका में मरने वालों की तादाद में कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा दर्ज की गई. यहां 69,225 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा टैक्सास में 65,529, न्यूयॉर्क में 55,416 और फ्लोरिडा में 55,299 लोगों की मौत हुई. वहां 22,000 से ज्यादा मौतों वाले राज्यों में पेंसिल्वेनिया, इलिनोइस, न्यूजर्सी, जॉर्जिया, मिशिगन और ओहियो शामिल हैं.