
अमेरिका में आइडा तूफ़ान तट से टकराया, ख़तरे की चेतावनी
BBC
अमेरिका के लुइसियाना प्रांत में चक्रवाती तूफ़ान आइडा ने दस्तक दे दी है जिसके बाद से न्यू ऑरलिएंस शहर में बिजली चली गई है जिसे बहाल होने में कई दिन लग सकते हैं. भारी ख़तरे की चेतावनी दी गई है.
अमेरिका के लुइसियाना प्रांत में चक्रवाती तूफ़ान आइडा ने दस्तक दे दी है जिसके बाद से न्यू ऑरलिएंस शहर में बिजली जा चुकी है. चक्रवाती तूफ़ान जब ज़मीन से टकराया तब 240 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं. जो लोग अब तक भागकर सुरक्षित जगहों पर नहीं गए हैं तो उनसे सुरक्षित जगहें तलाशने के लिए कहा गया है. आइडा तूफ़ान को एक प्रकार से शहर की बाढ़ से रक्षा की एक परीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है. दरअसल, साल 2005 में कैटरीना चक्रवाती तूफ़ान के बाद 1,800 लोग मारे गए थे.More Related News