अमेरिका: बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में उतरा अमेरिका का हिंदु संगठन, दूतावास के सामने किया प्रदर्शन
ABP News
बांग्लादेशी में हिंदुओं पर हमलों को लेकर अमेरिका में बांग्लादेशी हिंदुओं ने मामले पर विरोध जताया है. बांग्लादेशी हिंदू प्रवासी ने बांग्लादेश के दूतावास के सामने प्रदर्शन किया.
वाशिंगटन: अमेरिका में बांग्लादेशी हिंदुओं ने अपने मूल देश में अल्पसंख्यक समूह के सदस्यों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक मतभेद उनके लिए अस्तित्व का संकट पैदा करते हैं.
दरअसल, बांग्लादेश में 13 अक्टूबर से हिंदुओं पर हमले जारी है. पहले अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था. इसमें चार हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं 60 से ज्यादा घायल हो गए थे. इसके बाद इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.
More Related News