
अमेरिका-फिनलैंड में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से पीएम आवास योजना में बने 1,152 घर, गुरुवार को पीएम मोदी देंगे सौगात
Zee News
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई यानी गुरुवार को पीएम आवास योजना - शहरी के अंतर्गत 1,152 घरों का उद्घाटन करेंगे. इन घरों को 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत बनाया गया है. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी.
नई दिल्लीः PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई यानी गुरुवार को पीएम आवास योजना - शहरी के अंतर्गत 1,152 घरों का उद्घाटन करेंगे. इन घरों को 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत बनाया गया है. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी.
पूर्व निर्मित कंक्रीट निर्माण प्रणाली से बने हैं घर अधिकारियों ने बताया कि परियोजना में पूर्व निर्मित कंक्रीट निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है. जैसा कि अमेरिका और फिनलैंड में किया जाता है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए जमाने की वैश्विक तकनीकों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतर उपयोग किया गया है.