अमेरिका ने 11 सितंबर तक अफ़गानिस्तान से सैनिकों की पूर्ण वापसी की घोषणा की
The Wire
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमले के 20 साल पूरे होने से पहले अमेरिकी सैनिकों के साथ नाटो के देशों और अन्य सहयोगी देशों के सैनिक भी अफ़गानिस्तान से वापस आएंगे. अफ़गानिस्तान से कुल 2,500 अमेरिकी सैनिकों की वापसी की यह प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी.
वाशिंगटन/कैनबरा: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि इस साल 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा. This afternoon, I’m announcing the withdrawal of U.S. troops from Afghanistan and providing an update on the path forward. Watch live. https://t.co/SPiLX24VdM After nearly two decades in Afghanistan, it’s time to recognize that we have accomplished all that we can militarily, and bring our remaining troops home. I support @POTUS’s bold leadership in building our nation at home and restoring our standing around the world. pic.twitter.com/BrDzASXD3G I am now the fourth American president to preside over an American troop presence in Afghanistan. ह्वाइट हाउस से बुधवार को टेलीविजन के माध्यम से संबोधित कर रहे बाइडन ने कहा , ‘11 सितंबर (2001) की घटना के 20 साल पूरे होने से पहले अमेरिकी सैनिकों के साथ नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) के देशों और अन्य सहयोगी देशों के सैनिक भी अफगानिस्तान से वापस आएंगे.’ — President Biden (@POTUS) April 14, 2021 — Barack Obama (@BarackObama) April 14, 2021 I will not pass this responsibility to a fifth. pic.twitter.com/OpZK1Na5KP समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अफगानिस्तान से कुल 2,500 अमेरिकी सैनिकों की वापसी की यह प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी. — President Biden (@POTUS) April 14, 2021 इसके बाद बाइडन ने आर्लिंगटन नेशनल सिमेट्री (सैन्य स्मारक) जाकर अफगानिस्तान युद्ध में जान गंवाने वाले अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.More Related News